योगनिकेतन द्वारा संचालित आगामी ३६वा योगशिक्षक प्रमाणपत्र अभ्यासक्रम (36th Yoga Teachers Training Course – YTTC) अभ्यासक्रम की समयावधि ११ नवेम्बर २०२४ से ३० ऐप्रिल २०२५ (अभ्यासक्रम की तारीखों में आवश्यकता के अनुसार बदलाव किया जा सकता है ।)
आवेदनपत्र भरने की तारीख: १६ सप्टेम्बर २०२४ से १० अक्तुबर २०२४ (सोमवार से शनिवार)
संस्था के कार्यालय के समय दरमियान: सुबह ८ से ११
आवेदनपत्र शुल्क - ₹. २०/-
समग्र अभ्यासक्रम शुल्क- ₹. १५,०००/- (पंद्रह हजार रुपये पूरे)
(इसके अलावा और प्रासंगिक खर्च के लिए विद्यार्थीओं से पूर्वअनुमति से आवश्यकता पडने पर राशि ली लायेगी।)
अभ्यासक्रम का संचालन प्रत्यक्ष (ऑफलाइन) ही होगा।
इस अभ्यासक्रममें प्रवेशपात्रता उन विद्यार्थीओं की रहेगी जिन्होंने संस्थाके द्वारा संचालित योग प्रमाणपत्र अभ्यासक्रम (Yoga Cetificate Course - YCC) २०२० से २०२४ की सालों में पूर्ण किया होगा।
प्रवेशपात्रता
१. किसी भी मान्य महाविद्यालय द्वारा कम से कम स्नातक कक्षा का प्रमाणपत्र प्राप्त
२. योग प्रमाणपत्र (YCC) अभ्यासक्रम में ५० प्रतिशत से ज्यादा गुणांक प्राप्त किया हो।
३. वयमर्यादा – ५० साल से कम
अभ्यासक्रम में भाग लेने के लिए विशेष नियमावलि
१. समग्र अभ्यासक्रम में ८० प्रतिशत से ज्यादा हाजरी अनिवार्य रहेगी। अधिक गैरहाजरी पायी जाने पर उन विद्यार्थीओंकी परीक्षा में बैठनेकी मान्यता रद की जायेगी।
२. एकसाथ में सात दिन या उससे ज्यादा दिनों की छुट्टी किसी भी कारणसर लेने पर भी परीक्षामें बैठने की पात्रता रद की जायेगी।
३. अभ्यासक्रम के दरमियान २६ जनवरी २०२५ के दरमियान तीन दिनों की वडोदरा के बहार निवासी शिबिर का आयोजन किया जाता है, जिस में भाग लेना अनिवार्य रहेगा।
अभ्यासक्रममें प्रवेश के लिए व्यक्तिगत मुलाकात (Personal Interview)
आवेदन पत्र भरनेवाले विद्यार्थीओंको अभ्यासक्रममें प्रवेश देनेके लिए प्रत्यक्ष मुलाकात (personal interview) के लिए दिनांक १२ या १३ अक्तुबर २०२४ के दिन उपस्थित होना होगा ।
विशेष नोंध
शैक्षणिक योग्यता एवं वयमर्यादा की आवश्यकता पूरी न करनेवाले विद्यार्थीओंको इस अभ्यासक्रम में प्रवेश के लिए योग विशेष योग्यता की कोटिमें शामिल करने के लिए संस्थाके संचालकगण द्वारा सहानुभूतिपूर्वक शोचकर निर्णय लिया जायेगा, जिसका अभ्यासक्रम शुल्क ₹. १३,५०० रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए संस्था के सहसंचालक दक्षा वोरा (सेलफोन ९९०९००९७१६) का संपर्क करने के लिए निवेदन किया जाता है।
अस्तु।
(Filling the form between 16-09-24 to 10-10-24)
Yoganiketan announces 36th Yoga Teacher’s Training Course (YTTC)
Course Period – 11th November 2024 to 30th April 2025 (Exact dates may vary slightly)
Course Fees – Tentative Rs. 15000.00 (Incidental expenses will be charged extra by prior agreement)
Eligibility Criteria
1. Minimum educational qualification: Graduation in any discipline
2. YCC aggregate marks more than 50%.
3. Able to attend classes physically at Yoganiketan compulsorily if arranged.
4. Able to attend special Yoga shibir to be arranged in the month January or whenever the schedule and the situation permit for three days outside Vadodara.
5. The course is open for all the students who have completed their Yoga Certificate Course (YCC) from Yoganiketan during 2020 to 2024.
6. Students from Vadodara and outside including those dwelling in overseas countries can apply for admission.
Notes
1. Selection of candidates will be based on personal interviews as well as practical assessment.
2. Codes of conduct including the one for minimum attendance of 80% (Working class days) and not observing continuous spell of leaves for more than 7 days to qualify for the final examination will apply to both the levels alike.
3. Those students who are desirous of admission to the course are requested to submit their application in the prescribed form available at the Yoganiketan office by paying form fees of Rs. 20/-.
4. Dates of Submitting the Completed Application Forms: 16-09-24 to 10-10-24.
5. Students fulfilling the criteria for admission to the course will be called for personal interviews on 12th and 13teen October 2024 from 6.30 to 8.30 a.m.
Last date for filling the form is 10-10-2024
If you have any queries about the course you are requested to contact Daxa Vora, Course Coordinator on her phone at 9909009716.